Surprise Me!

महतो परिवार से मैच नहीं हुआ गीता का डीएनए | Geeta's DNA doesn't match with Mehatto family

2019-09-20 2 Dailymotion

पाकिस्तान से 14 साल बाद भारत लौटी गीता का डीएनएस बिहार के सहरसा निवासी जनार्दन महतो परिवार के सदस्यों से मैच नहीं हो पाया है। मूकबधिर गीता पाकिस्तान से आने के बाद महतो परिवार को पहचानने से भी इनकार कर दिया था। भारत आने के बाद गीता को इंदौर स्थित ‘मूक-बधिर संगठन’ के गुमाश्ता नगर स्थित आवासीय परिसर में रहने के लिए भेज दिया गया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि यदि गीता का डीएनए मैच हो जाएगा तो उसे महतो परिवार को सौंप दिया जाएगा लेकिन अब जबकि डीएनए टेस्ट फेल हो गया है, लिहाजा गीता के परिवार की नए सिरे से खोज की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon