पाकिस्तान से 14 साल बाद भारत लौटी गीता का डीएनएस बिहार के सहरसा निवासी जनार्दन महतो परिवार के सदस्यों से मैच नहीं हो पाया है। मूकबधिर गीता पाकिस्तान से आने के बाद महतो परिवार को पहचानने से भी इनकार कर दिया था। भारत आने के बाद गीता को इंदौर स्थित ‘मूक-बधिर संगठन’ के गुमाश्ता नगर स्थित आवासीय परिसर में रहने के लिए भेज दिया गया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि यदि गीता का डीएनए मैच हो जाएगा तो उसे महतो परिवार को सौंप दिया जाएगा लेकिन अब जबकि डीएनए टेस्ट फेल हो गया है, लिहाजा गीता के परिवार की नए सिरे से खोज की जाएगी।